राष्ट्रीय विष सूचना केन्द्र
नेशनल पॉयजन्स इंफोर्मेशन सेंटर
फार्माकोलॉजी विभाग
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
नई दिल्ली-110029
दैनंदिन जीवन में विविध उपयोगों के लिए कई प्रकार के रसायन तैयार किए गए हैं। यद्यपि इनके लाभ अत्यधिक हैं तथापि, यदि उनका दुरुपयोग किया जाए तो इसमें भारी जोखिम हैं। इन तत्वों / उत्पादों को आकस्मिक रूप से अथवा जानबूझ कर लेने की संभावना कई गुना बढ़ गई है। अत्यधिक मात्रा में पॉयजनिंग विश्व भर में सर्वाधिक सामान्य आकस्मिकताओं में से एक है। रसायन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घटना यदि कोई हो की रोकथाम और प्रबंधन के लिए पॉयजन्स कंट्रोल प्रोग्राम द्वारा रूपरेखा तैयार की जाती है जिसका पॉयजन्स इंफोर्मेशन सेंटर एक अभिन्न अंग है।
नेशनल पॉयजन्स इंफार्मेशन सेंटर (एनपीआईसी)
नेशनल पॉयजन्स इंफार्मेशन सेंटर की स्थापना एम्स के फार्माकोलॉजी विभाग में 1995 में की गई थी।
नेशनल पॉयजन्स इंफार्मेशन सेंटर (एनपीआईसी) एम्स, नई दिल्ली, भारत की वेबसाइट पर आपका स्वागत है। आप चौबीसों घंटे, सप्ताह में सातों दिन और वर्ष में 365 दिन कॉल कर सकते हैं। यदि आप देखें कि किसी को विष दिया गया है तो एनपीआईसी को 26589391, 26588500 (एक्सटेंशन 3677) पर कॉल करें।
पीडित के बीमार दिखने या होने की प्रतीक्षा न करें।
पीडित का उपचार स्वयं न करें।
पीडित को नजदीकी स्वास्थ्यकर्ता के पास ले जाएं।