डॉ. ममता भूषण सिंह
- Last Updated On :
डॉ. ममता भूषण सिंह
एमबीबीएस,एमडी,डीएम,
प्रोफेसर
न्यूरोलॉजी विभाग
कमरा नं. 49, भूतल, न्यूरोसाइंसेससेंटर,एम्स.
फोन नं. +91-11- 26594872, 26594309
ओपीडी दिवस : बुधवार और शुक्रवार
(समय तय करने के लिए कॉल करें 26593252 – सोमवार से शुक्रवार दोपहर 2:00बजे से-शाम 5:00बजे तक)
मिर्गी पर परामर्श और आउटरीच कार्यक्रम
इण्डिया कंट्रोल एपिलेप्सी :
http://www.facebook.com/home.php#!/EpilepsyIndia
http://www.epilepsywatch.net/
ई-मेल
यह ईमेल पता spambots से संरक्षित किया जा रहा है. आप जावास्क्रिप्ट यह देखने के सक्षम होना चाहिए.
संक्षिप्त परिचय
डॉ. ममता भूषण सिंह ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से एमबीबीएस और एम डी (मेडिसिन) किया तथा संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ से डीएम (न्यूरोलॉजी) किया। डीएम करने के बाद उन्होंने कुछ दिन सीएसआईआर सीनियर रिसर्च एसोसिएट के रूप में एसजीपीजीआई, लखनऊ में काम किया और फिर 2002 में एम्स में कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. सिंह एम्स में न्यूरोइलेक्ट्रोफिजियोलॉजी लैबोरेटरी की सह – प्रभारी हैं।
रुचि के क्षेत्र
एपिलेप्सी और एपिलेप्सी समर्थन
विशेषप्रशिक्षण
2009 एपिलेप्सी, ऐलात, इसराइल में भेषज उप चार पर उन्नत पाठ्यक्रम
2010 बाल्टिक सी एपिलेप्सी समर स्कूल, ग्रानवेलोन, नॉर्वे
2010 एपिलेप्टोलॉजी, सैन सेर्वोलो, वेनिस में तर्कसंगत निर्धारण के साथ बुनियादी ज्ञान के अंतराल को दूर करना
व्यावसायिकप्रकाशनके लिएसेवा:
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ बायोसाइंसिस एण्ड टेक्नोलॉजी, समीक्षक (2008 से)
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मेडिकल साइंसिस एण्ड टेक्नोलॉजी, समीक्षक (2008 से)
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ लाइफ साइंसिस एण्ड टेक्नोलॉजी, समीक्षक (2008 से)
एनालस ऑफ इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी, समीक्षक (सत्र 2009)
एपिलेप्सी एण्ड बिहेवियर, समीक्षक (2010 से)
पुरस्कार एवं सम्मान
2006 अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी इंटरनेशनल स्कोलरशिप अवार्ड
2008 एडवॉकेट अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी पैलाटसी एडवोकेसी लीडरशिप फोरम
2009 एपिलेप्सी ट्रस्ट इंडियन एपिलेप्सी एसोसिएशन अवार्ड फॉर 28वीं इंटरनेशनल एपिलेप्सी कांग्रेस ऑफ द आईएलएई,बुडापेस्ट, हंगरी
2010 मेंटर अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी पैलाटसी लीडरशिप एडवोकेसी फोरम
2010 कॉ- एडवोकेसी ऑफ द ईयर अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी पैलाटसी एडवोकेसी लीडरशिप फोरम
व्यावसायिकसदस्यता
इंडियन अकादमी ऑफ न्यूरोलॉजी आजीवन सदस्य
इंडियन एपिलेप्सी सोसायटी की आजीवन सदस्य
इंडियन एपिलेप्सी एसोसिएशन की आजीवन सदस्य
इंडियन अकादमी ऑफ न्यूरोलॉजी के एडवोकेसी उपखण्ड की आजीवन सदस्य
अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी के अनुरूप एसोसिएट सदस्य
एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इण्डिया यू.पी. अध्याय क आजीवन सदस्य
हाल केप्रकाशन
- संपादितपुस्तक
एमर्जेंसिस इन न्युरोलॉजी। एडिटर्स ममता भूषण सिंह एण्ड रोहित भाटिया बायवर्ड पब्लिशर्स (इन प्रेस)
- पुस्तक में अध्याय
ममता भूषण सिंह पोस्ट – ट्रोमेटिक एपीलेप्सी प्रोग्रेस इन क्लिनिकल न्यूरोसाइंस वोल 24; 57-62.
भवन कौल, ममता बी सिंह, इशूज़ इन विमेन विद एपीलेप्सी इन एपीलेप्सी – ए रिव्यू मई 2010 संपादक अशोक कुमार246-257
पारेश जनजमेरा, ममता बी सिंह, इंवेस्टीगेटिंग मेडिकली रिफ्रेक्टरी एपीलेप्सी इन एपीलेप्सी – ए रिव्यू मई 2010 संपादक अशोक कुमार 563-578
आर. भाटिया, एम. बी. सिंह। एप्रोच टू ए न्यूरोलॉजिकल एमर्जेंसी : इन एमर्जेंसिस न्युरोलॉजी। आर. भाटिया, एम. बी. सिंहईडीएस. बिवर्ड पब्लिशर्स। 2011. इन प्रेस
एम. बी. सिंह, आर. भाटिया, दीप्ति विभा, अजय गर्ग. न्यूरोइमेजिंग, सीएसएफ, ईईजी इन न्यूरोलॉजी एमर्जेंसी। इन एमर्जेंसिस इन न्युरोलॉजी। आर. भाटिया, एम. बी. सिंह ईडीएस. बिवर्ड पब्लिशर्स। 2011. इन प्रेस
3. अनुसंधानप्रकाशन
1. सिंह एम बी, कलिता जे, मिश्रा यू के. लैंडोक्लेफ्फनर सिंड्रोम : इलेक्ट्रोक्लिनिकल एण्ड एटियोपैथोजेनिक हेटेरोजेनेटी। न्यूरोल इण्डिया 2002; 50: 417-423.
2. लाजर जे पी, भाटिया एम, शुक्ला जी, पद्म एम वी, त्रिपाठी एम, श्रीवास्तव ए, सिंह एम बी, सागर आर, जैन एस; ए स्टडी ऑफ नॉन-एपिलेप्टिक सीजर्स इन एन इण्डियन पोपुलेशन। एपीलेप्सी बिहेव। 2003 अक्तूबर;4(5):496-499
3. जयंती कलिता, ममता बी. सिंह, उषा के. मिश्रा, बीरेंद्र के. दास. लंडाऊ-क्लेफ्फनर सिंड्रोम एवोल्विंग टू इलेक्ट्रीकल स्टेटस एपिलेप्टिकस : ए केस रिपोर्ट इलुस्ट्रेटिंग क्लिनिकल हेटेरोजेनेइटी। जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक न्युरोलॉजी 2004; 2 (3): 157-160
4. जी शुक्ल, एम भाटिया, एम वी पी श्रीवास्तव, एम त्रिपाठी, ए श्रीवास्तव, एम बी सिंह, एम बिहारी. मिनीस्फेनोइडलइलेक्ट्रोड रिकॉर्डिंग इन टेम्पोरल लोब कॉम्प्लेक्स पार्शियल सीजर्स – यूटिलिटी इन कॉम्पेरिजन विद एंटीरियर टेम्पोरल इलेक्ट्रोड्स। (एब्स्ट्रक्ट) एपीलेप्सीया 2005;46(सप्ली 6)219.
5. भाटिया आर, विभा डी, श्रीवास्तव एम वी, प्रसाद के, त्रिपाठी एम, भूषण सिंह एम. यूज़ ऑफ प्रोपोफोल एनेस्थेसिया एण्ड एडजंक्टिव ट्रीटमेंट विद लेवटीरेसेटम एण्ड गाबापेंटिन इन मैनेजिंग स्टेटस एपिलेप्टिकस इन ए पेशेंट्स ऑफ एक्युट इंटरमीटेंट पोर्फिरिया। एपीलेप्सीया 2008 मई; 49(5):934-6
6. एम सिंह, एम अग्रवाल, वी सिंह, ए श्रीवास्तव. व्हाट फैक्टर्स डिटर्मिन कॉम्प्लाएंस अमंग एपीलेप्सी पेशेंट्स सीन एट ए टर्शरी केयर सेंटर इन न्यू देहली। इण्डिया? एपीलेप्सीया 50 सप्ली 10) 1-182; 2009
7. एम बी सिंह, ए श्रीवास्तव, वी सिंह, एम अग्रवाल. कैन एपीलेप्सी एवेयरनेस प्रोग्राम्स इम्प्रोव ड्रग कॉम्प्लीयंस ऑफ पेशेंट्स इन नई दिल्ली। इण्डिया? जे न्यूरोल साइंस 285 एस1 (2009)
8. एम त्रिपाठी, पी सिंह, वी पद्मा, आर भाटिया, एम सिंह, के प्रसाद सीजर क्लस्टरिंग ड्यूरिंग वी ई ई जी मोनिटरिंग इन पेशेंट्स विद इंट्राक्टेबल सीजर्स : इट्स लोकलाइजिंग वैल्यु एण्ड प्रीडिक्टर्स। एपीलेप्सीया, 50(सप्ली. 10):1–182, 2009
9. चंद्रा पी एस, बाल सी, गर्ग ए, गायकवाड़ एस, प्रसाद के, शर्मा बी एस, सरकार सी, सिंह एम बी, पद्म वी एम त्रिपाठी.सर्जरी फॉर मेडिकली इंट्राक्टेबल एपीलेप्सी ड्यू टू पोस्टइंफैक्शन इटियोलॉजिस। एपीलेप्सीया। 2010नवंबर;51(11):2359-60.
10. सिंह एम बी, पद्म एम वी, भाटिया आर, प्रसाद के, बिहारी एम, ट्रीटिंग एपीलेप्सी ओन बोर्ड ए ट्रेन इन इण्डियाज़ अंडरसर्व्ड हिंटरलैण्डस : कैन दिस बी ए सुस्टेनेबल एण्ड सक्सेफुल मोडल फॉर एपीलेप्सी केयर डिलिवरी इन इण्डिया? एपीलेप्सीया,51(सप्ली. 4):1–189, 2010
11. मादकसिरा पी वी, भाटिया आर, सिंह एम बी, त्रिपाठी एम, प्रसाद के, पोस्टस्ट्रोक सीजर्स : प्रोस्पेक्टिव स्टडी फ्रोम ए टर्शरी रेफरल सेंटर इन नोर्थ इण्डिया। एपीलेप्सीया, 51(सप्लीl. 4):1–189, 2010
12. ममता भूषण सिंह. लाइटर मूवमेंटस। एपीलेप्सी केयर बाय रेल। एन्न इण्डियन एकैड न्यूरोल। वोल13, इशू 3, 234.जुलाई-सितंबर 2010
13. प्रधान एस, गुप्ता. आर के, सिंह एम बी, माथुर ए. बिफेसिक इलनेस पैटर्न ड्यू टू अर्ली रिलेप्स इन जापानीज – बी वायरस एंसेफालिटिस। जे नेफ्रोल साइंसिस 2001; 183: 19-26.
14. ताहिर एम, गुप्ता ई, सुलमणि एस, पद्म एम वी, सिंह एम बी, डार एल, बरूर एस, शर्मा एस के. डेंगू फीवर विद पेपिलेडेमा : ए केस ऑफ डेंगू – 3 वायरस इंफैक्शन इन सेंट्रल नर्वस सिस्टम। जे क्लिन वायरोल 2006 सितंबर; 37(1):65-7
15. पद्म एम वी, सिंह एम बी, भाटिया आर, श्रीवास्तव ए, त्रिपाठी एम, शुक्ला जी, गोयल वी, सिंह एस, प्रसाद के, बिहारी एम, हाइपरएक्यूट थ्रंबोलाइसिस विद IV आरटीपीए ऑफ एक्यूट इस्चेमिक स्ट्रोक : एफिकेसी एण्ड सेफ्टी प्रोफाइल ऑफ 54 पेशेंट्स एट ए टर्शरी रेफरल सेंटर इन ए डेवलपिंग कंट्री। न्यूरोल इण्डिया। 2007 जनवरी – मार्च; 55(1):46-9.
16. अनेजा आर, सिंह एम बी, शंकर एस, धीर वी, ग्रोवर आर, गुप्ता आर एट अल. प्रीवलेंस ऑफ पेरिफेरल न्यूरोपैथी इन पेशेंट्स विद न्यूली डायग्नोज्ड रुमेटाइड आर्थराइटिस। इंडस्ट्रीज़ जे रियूमेटोल 2007; 2:47-50
17. प्रसाद के, सिंह एम बी. कोर्टिकोस्टेरोइड्स फॉर मैनेजिंग ट्यूबरकुलोसिस मेनिन्जाइटिस. कोक्रैन डेटाबेस सिस्ट रे. 2008जनवरी 23; (1): सीडी002244. रिव्यू।
18. भाटिया आर, देसाई एस, त्रिपाठी एम, गर्ग ए, पद्म एम वी, प्रसाद के, सिंह एम बी. हेमिप्लेगिक माइग्रेन : रिपोर्ट ऑफ ए केस विद क्लिनिकल एण्ड रेडियोलॉजिकल फीचर्स। जे हैडेक पेन 2008 दिसंबर; 9(6):385-8
19. दीप्ति विभा, रोहित भाटिया, कामेश्वर प्रसाद, एम. वी. पद्मा श्रीवास्तव, मंजरी त्रिपाठी, ममता भूषण सिंह. क्लीनिकलफीचर्स एण्ड इंडिपेंडेंस प्रोग्नोस्टिक फैक्टर्स फॉर एक्यूट बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस इन एडल्ट्स। न्यूरोक्रिट केयर (2010) 13:199-204